Breaking News

मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Instructions given to nodal officers to conduct polling safely

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।

कुशीनगर। गोरखपुर फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 से संबंधित सभी नोडल प्रभारी अधिकारियों की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवीदयाल वर्मा के द्वारा सम्पन्न हुई।

बैठक लेती सीडीओ कुशीनगर

बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यो को कुशलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने तथा ससमय संपादन सुनिश्चित कराए जाने हेतु नोडल अधिकारियों को सौपें गए कार्य व दायित्वों के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

विदित हो कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान दिनांक 30 जनवरी 2023 को संपन्न होना है। जनपद कुशीनगर में 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसके लिए 13 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । जो मतदान कार्य से लेकर सारी व्यवस्थाओं को देखेंगे। मतगणना दिनाँक 02 फरवरी को गोरखपुर में होगी। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के संदर्भ में बताया गया तथा अपने कार्य और दायित्वों की प्रगति से अवगत कराए जाने को कहा गया।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR