Breaking News

मौसम (Weather): उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू

कुशीनगर सहित उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में अलर्ट जारी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

लखनऊ । उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का कहर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। 

मौसम(Weather): गिरते तापमान ने ठिठूरन बढाई, शहर से लेकर गांव तक सभी प्रभावित

मौसम विभाग ने इन जिलो में  कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यूपी के इन 60 जिलों में पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल के भी कई जिले शामिल हैं। विभाग के अनुसार इन जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है। ये अलर्टअगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है।


तथागत बुद्ध के परिनिवार्ण मंदिर, रामाभार स्तूप, वर्मी स्तूप और माथा कुंवर मंदिर में जुटे पर्यटक

कोल्ड डे के अलर्ट होने वाले जिलों के नाम

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश  के जिन 60 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज के साथ  सिद्धार्थनगर शामिल हैं।

मौसम (weather): कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश

लखनऊ समेत इन जिलों में भी रेड अलर्ट

इन जिलों के अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR