Breaking News

अभी भी जिन निराश्रित महिलाओं का आधार सीडिंग नहीं हुआ उनके रुक सकते हैं पेंशन

Even now the destitute women whose Aadhaar seeding has not been done, their pension can be stopped

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभी भी जिन निराश्रित महिला पेशन धारको का आधार सीडिंग पूर्ण नही हुआ है, इनका पेंशन रोका जा सकता है ।

कुशीनगर का मानचित्र

इस असुविधा से बचने के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / जन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय https://sspy-up.gov.in पर जाकर आधार सीडिंग का कार्य अवश्या करा सकता है या जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय रविन्द्र नगर धूस पर जमा कर सकता है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सचिव, उ०प्र० शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग-1 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से सर्वसाधारण को अवगत कराया गया है कि  वे निराश्रित महिला पेशन धारक जिन्होंने अभी तक आधार सीडिंग पूर्ण नही कराया है, वह अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / जन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय https://sspy-up.gov.in पर जाकर आधार सीडिंग का कार्य करा लें।

या जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय रविन्द्र नगर धूस, कलेक्ट्रेट कक्ष सं0 37 में अपना अधार कार्ड, मोबाइल नं0 व बैंक पास बुक की छाया प्रति यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति मे आधार प्रमाणिकरण से अवशेष / वंचित लाभार्थियो का पेशन स्टाप / ब्लाक किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR