Breaking News

कुशीनगर जैसी शांति देश के किसी कोने में नही - मनेाहर लाल खट्टर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कुशीनगर में बुधवार को स्थानीय सांसद, विधायक तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री खट्टर का आगमन प्रातः 11ः20 बजे हुआ उसके बाद जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के साथ गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
श्री मनोहर ने कुशीनगर स्थित पथिक निवास में जलपान ग्रहण करने के पश्चात महात्मा बुद्ध की जीवन शैली व उनके इतिहास से संबंधित प्रोजेक्टर के माध्यम से उनकी जीवनी के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान जनपद के सांसद व विधायक गण द्वारा जनपद के और महात्मा बुद्ध के इतिहास से संबंधित पुस्तक उपहार भेंट की गयी।
मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली पहुंच कर मुख्य परिनिर्वाण मन्दिर का दर्शन किया गया तथा महात्मा बुद्ध के प्रतिमा के पास बैठ कर मंत्रोच्चारण के साथ परिक्रमा भी की गई। इस दौरान श्री खट्टर पर्यटक स्थली देख भाव विभोर हुये बिना नही रह सके उन्होंने यहां की अलौकिक शक्तियों से अभिभूत हो कर कहा कि यहां जो शांति की अनुभूति हो रही है वो देश के किसी कोने में नही है, उन्होंने कहा जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने गीता का संदेश दिया उसी तरह यहां भी ज्ञान का सागर महसूस कर रहा हूँ और यहां आकर अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहा हूॅ। इस दौरान उन्होंने सभी के लिये शांति व सुखी होने की कामना की। स्थानीय गाइड अभय कुमार राय द्वारा  बुद्ध स्थली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर कुशीनगर सांसद  राजेश पांडेय, विधायक कसया रजनी कांत मणि, पवन केडिया, गंगा सिंह कुशवाहा, जटा शंकर त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जे0पी0 शाही सहित जनपद के समस्त जनपदीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR