Breaking News

कुशीनगर के 74 क्रय केंद्रों पर खरीदा गया 47 हजार मैट्रिक टन धान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खरीद फसल के क्रम मे गुरुवार को धान क्रय के प्रगति की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी की अध्यक्षता में की गयी। समीक्षा दौरान पाया गया पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित 35 केंद्रों  व कुल जनपद में 76 केन्द्रो के सापेक्ष्य 74 क्रय केन्द्रों पर धान खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ है। बैठक दौरान बताया गया कि वर्तमान वर्ष 2018-19 में धान खरीद का लक्ष्य 47300.00 मैट्रीक टन है। जिसके सापेक्ष्य दिनांक 01.01.2019 तक कुल 32318.78 मैट्रीक टन की खरीद हुयी है जो लक्ष्य के सापेक्ष्य कुल 68.33 प्रतिशत है तथा किसानों को देय भुगतान 5262.79 लाख रू0 किया गया है व 393.00 लाख रू0 भुगतान हेतु अवशेष है।
   
समीक्षा दौरान पाया गया कि पी0सी0एफ0 को वर्ष 2018-19 में धान क्रय का लक्ष्य 18000 मैट्रीक टन है के सापेक्ष्य 5948.66 मैट्रीक टन की खरीद की गयी है जो 33.05 प्रतिशत है इसी प्रकार यू0पी0सी0यू0 का लक्ष्य 9000 मैट्रीक टन के सापेक्ष्य अभी तक 13122.20 मैट्रीक टन खरीद हुयी है, जो लक्ष्य के सापेक्ष्य 145.80 प्रतिशत खरीद हुयी है  कर्मचारी कल्याण निगम का लक्ष्य मैट्रीक टन के सापेक्ष्य अबतक 1518.10 मैट्रीक टन, की खरीद की गयी है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम में लक्ष्य के सापेक्ष्य अबतक 131.84 मैट्रीक टन की खरीद की गयी है नेफेड एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष्य धान की खरीद अत्यन्त ही धीमी प्रगति है जिसे गम्भीरता से लेते हुये सभी जिला प्रबन्धक/प्रभारियो को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीध्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन एजेन्सियों की गति अत्यन्त ही धीमी हो या रूचि नही लिये जा रहे है उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी।  उन्होने सभी को धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने व लक्ष्य के सापेक्ष्य खरीद करने हेतु पूर्ण मनोयोग से प्रयत्नशील रहने की नसीहत दी है।
     बैठक दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनन्द, अपर जिला सहकारी अधिकरी ,कसया, हाटा, कप्तानगंज वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 श्री निवास यादव, जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 रवि यादव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR