Breaking News

उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए करें त्वरित निस्तारण-जिलाधिकारी

सुधा त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्ति कार्यालय एवं बाट माप तथा खाद्य औषधि एवं प्रशासन उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार से शिकायत प्राप्त होने पर उसका गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण करें।     इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हर व्यक्ति कहीं न कही उपभोक्ता है। जब भी किसी दुकान या फर्म से अपने सामान के मूल्य की रशीद/ कैशमेमो अवश्य प्राप्त करें।  कैशमेमो में ही संबंधित विक्रेता/फर्म का टिन न0  आदि विवरण अंकित रहता है, इसलिये सामान की रसीद अवश्य प्राप्त करें। जिससे आप गारंटी/वारंटी के अंतर्गत समान के खराब होने पर संबंधित विक्रेता फर्म से खराब सामानों की मरम्मत करा सकता हैं। फर्म निर्धारित समय अवधि में खराब सामान की मरम्मत नहीं करता या वह उसे नहीं बदलता है तो जनपद में स्थापित जिला उपभोक्ता फोरम में अपना वाद दायर कर सकते हैं। रशीद के नहीं होने की स्थिति में शिकायत दर्ज नहीं होगी, जिला उपभोक्ता फोरम उपभोक्ताओं के हितों के लिए रक्षा हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल भी है। जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करा कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करा सकते हैं।
इस दौरान शासन से प्राप्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत नगर पालिका पडरौना के राशन कार्ड का वितरण जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ. अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जयसवाल द्वारा सभागार में उपस्थित लाभार्थियों में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एव जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR