Breaking News

सेना में भर्ती के नाम पर 40 लाख की ठगी, गिरोह का खुलाशा

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को सेना में भर्ती के नाम पर चालीस लाख अस्सी हजार की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पडरौना की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम से 40,80000 रु0- की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर 2018 को मेराज आलम पुत्र जलालुद्दीन साकिन अहिरौलीराम  थाना कसया कुशीनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि मुझे व मेरे अन्य साथियों से अजय कुमार सिंह पुत्र स्व कुवर सिंह व अमरजीत सिह पुत्र अजय कुमार सिंह साकिनान आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) रंजीत गौतम उर्फ दीपक पुत्र बलदेव गौतम साकिन खिरकिया थाना  कोतवाली  पडरौना जनपद कुशीनगर व अनिल वर्मा साकिन नंदना थाना बड़हरीया जिला सिवान (बिहार) ने आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 40,80000 रुपये को  धोखा धड़ी व कूटरचित तरीके से हड़प कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछ-ताछ में  ज्ञात हुआ कि  इस घटना में मास्टरमाईन्ड अनिल वर्मा है। जो जालंधर पंजाब में आर्मी बटालियन में क्लर्क है। इसके मुख्य़  सहयोगी अजय कुमार सिंह और अमरजीत सिंह है। जो कुल बारह लड़को से  40,80000 रुपये  आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर 12 लड़को के साथ जालंधर (पंजाब) आर्मी मुख्यालय पहुंचे और सबकी मुलाकात अनिल वर्मा से कराये, अनिल वर्मा ने जालसाजी व कूटरचित   तरीके से प्रवेश पत्र जारी करके परीक्षा दिलवाया तथा रिजल्ट घोषित कर के सबके स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया तथा  सभी बारह लड़को में से चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर सिकन्दराबाद व चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर गोवा तथा चार लड़को को ट्रेनिग सेन्टर नासिक ट्रेनिग करने के लिए डिस्पैच कोड नं के साथ भेज दिया, जब उक्त लड़के ट्रेनिग सेन्टर नासिक ,गोवा तथा सिकन्दराबाद गये और डिस्पैच पैच फाईल दाखिल किया तो वहां के अधिकारीगण द्वारा डिस्पैच फाईल फर्जी घोषित कर दिया गया तथा वहां से उक्त सभी लड़को को वापस  कर दिय़ा गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 कुवर सिंह साकिन आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) का एवं दुसरा अभियुक्त अमरजीत सिह पुत्र अजय कुमार सिंह साकिन आसनंन्द टोला बलेसरा थाना उचका गांव जिला गोपालगंज (बिहार) के निवासी है।पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्तों के खिलाफ़ मु0अ0सं0-612/18की धारा-419/420/467/468/471/406 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR