Breaking News

पडरौना नगर में बना रैन बसेरा, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

शम्भू मिश्रा/हरिगोविंद
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। कड़ाके की पड़ रही ठंड को दृष्टिगत करते हुए पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय जयसवाल के सौजन्य से रामकोला रोड स्थित रोडवेज परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी कुशीनगर ने फीता काटकर रैन बसेरा का उद्घाटन किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने इस रेन बसेरा के सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती करने की भी बात कही जिससे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। इस रैन बसेरा के स्थापित हो जाने के बाद ठंड से यात्रियों सहित अन्य लोगों, असहाय गरीब लोगों को निजात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित रोडवेज परिषद के एक कमरे में रैन बसेरा का व्यवस्था किया गया है जिसमें लगभग 25 से अधिक रज्जाई हैश, गद्दे वह चादर की व्यवस्था है। इस दौरान चेयरमैन विनय जायसवाल ने बताया कि वह रात्रि में  नगर भ्रमण कर रहे थे कि आधा दर्जन महिला पुरुष व बच्चे को रोडवेज परिसर में रात को ठंड में सोते देखा और उसे गंभीरता से लेते हुए यहां रैन बसेरा बनाने की भावना उनके अंदर जागृति हुयी और उन्होंने रेन बसेरा का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से कराया।डीएम अनिल कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए नगर पालिका चेयरमैन विनय जयसवाल को आभार जताते हुए कहा कि कोई भी गरीब असहाय इस ठंड में परेशान ना हो इसके लिए आपको सजग रहना होगा। इस मौके पर चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि व हियुवा के जिलामंत्री मनीष जायसवाल, सभासद गणों में सोनू यादव, सुरेश चैरसिया, रामाश्रय गौतम, राकेश मद्धेशिया, विजय यादव व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष व समाजसेवी मनोज मोदनवाल इसके अलावा महेंद्र प्रसाद सुभाष आदि अलावे पडरौना कोतवाल विजय राज सिंह ने भी आकर इस रैन बसेरा का निरीक्षण किया।इस मौके पर तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR