Breaking News

कुशीनगर में शक्ति परी योजना ध्वस्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं को शक्ति परी बनाने के लिए शुरू की गई योजना कुशीनगर में ध्वस्त होती दिख रही है। वर्ष 2016 में शुरू की गई इस योजना के जरिए शक्ति परी को वुमन पावर हेल्पलाइन 1090 से जोड़कर सहयोगी छात्राओं और पीड़ित महिलाओं की मदद करनी थी। इन्हें विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा भी मिलना था ।

ज्ञात हो कि महिलाओं और बालिकाओं को अक्सर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। जिस पर लगाम लगाने के लिए उद्देश्य से शासन ने वर्ष 2016 में शक्ति परी योजना की शुरुआत की थी । इस योजना के तहत माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को शक्ति परी बनाया जाना था । इसके लिए 1090 के कंट्रोल रूम से आवेदन पत्र भी हर साल भेजे जाते हैं । इसके साथ ही चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण देना था। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यशाला में भी आयोजित की जानी थी । किंतु इसे लेकर न तो माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई गतिविधि दिखती है और ना ही पुलिस विभाग की ओर से कोई विशेष गतिविधि अपनाई गई । यहां तक कि बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में पता तक नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शक्ति परियोजना माध्यमिक स्कूलों की कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य छात्राओं को जागरुक कर खुद व्यथा पीड़ितों की मदद के योग्य बनाना है उन्हें वुमन पावर हेल्पलाइन से जुड़कर काम करना है। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR