Breaking News

कुशीनगर में पुलिस विभाग की ईमेल सेवा शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने व पीडि़तों को कम समय और कम खर्च में न्याय दिलाने को लेकर ईमेल सेवा शुरू की है।
शिकायत कर्ता को अपनी शिकायत लेकर अब पुलिस अधीक्षक या सम्बन्धित थाने पर जाने की जरूरत नही है। मात्र एक ईमेल के बाद पुलिस स्वतः कार्यवाही करनी शुरू कर देगी। और उसे त्वरित न्याय मिल जायेगा।
इस योजना को सफल बनानें के लिए पुलिस विभाग ने अपना एक ईमेल आईडी ’’procell.kushinagar@gmail.com,,पीआरओसीईएलएल डाट केयूएसएचआईएनएजीएआर ऐटदीरेट जीमेल डाट काम’’ जारी किया है जिस पर काई भी व्यक्ति अपनी समस्या से पुलिस कार्यालय को अवगत करा सकता है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह ईमेल पीआरओं सेल का है। जो सीधे पुलिस अधीक्षक से जुड़ा हुआ है। इसके जारी होने से तमाम शिकायते आसानी से पुलिस विभाग को मिल जायेगी और कार्यवाही भी जल्द शुरू हो जायेगा। जिससे पीडि़तो को जल्द ही न्याय मिलना सम्भव हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR