Breaking News

कुशीनगर में शौचालय निमार्ण में लापरवाही पर दो एडीओ पंचायत को मिली विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर ईएमएस। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की मंगलवार को बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सर्व प्रथम शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रथम क़िस्त के 411 लाभार्थियों की क़िस्त नही भेजे जाने पर एक-एक कर विकास खण्डवार जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने लापरवाही पाए जाने पर एडीओ पंचायत फाजिलनगर, खडडा, को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने विगत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एडीओ पंचायत को हटाने का भी निर्देश दिया गया। 

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री लिंगम ने मतदाता सूची व सर्वे किये गए डाटा में काफी अंतर मिलने पर सभी को प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा दौरान पाया कि अभी भी विभिन्न विकास खण्डों में कुछ सामुदायिक शौचालयों हेतु भूमि का चिन्हांकन नही किया गया है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी तहसीलदार गण को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए पैमाइस सहित खुदाई का कार्य शुरू किए जाने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि आचार संहिता कभी भी लग सकती है, इस लिये निर्माण कार्यों में देरी न कि जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, जिला विकास अधिकारी , बीएसए, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, तहसीलदार, सहित सभी एडीओ पंचायत व सम्बन्धित गण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR