Breaking News

न्यायालय द्वारा कोविड 19 को लेकर जारी किया गया निर्देश, अनुपालन के लिए की गयी अपील


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कोविड-19 के बढ़ते मामलों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कुशीनगर जनपद न्यायालय/ ट्रिब्यूनलों के संचालन हेतु दिशानिर्देशों को जारी किया गया है। इसके अनुपालन के लिए सभी वादकारी व अधिवक्ता से अपील की गयी है। 


मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय कुशीनगर घनश्याम तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद दीवानी न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना के एक न्यायिक अधिकारी की कोविड-19 रिपोर्ट दिनांक 01-01 2022 को पॉजिटिव आने तथा  उच्च न्यायालय इलाहाबाद कोविड-19 के बढ़ते मामलों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायाधीश कुशीनगर स्थान पडरौना के निर्देशानुसार जनपद दीवानी न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं वाह्य दीवानी न्यायालय कसया कुशीनगर के सभी सम्मानित अधिवक्ता गण एवं वाद कारियों से अपील की है कि प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कराने के पश्चात ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करें,  साथ ही न्यायालय परिसर में मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने अधिवक्ता गण से भी अपील किया है कि केवल वही अधिवक्ता गण न्यायालय कक्ष में प्रवेश करें। जिनके मुकदमे उक्त तिथि में नियत हों। तथा ज्यों ही विद्वान अधिवक्ता गण की बहस पूर्ण हो जाय न्यायालय परिसर छोड़ दें।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR