Breaking News

छठवे चरण के मतदान के लिए कुशीनगर में बने 1473 मतदान केन्द्र

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में सम्पन्न होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के लिए जारी अधिसूचना से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला मुख्यालय पर रविवार को मीडिया बन्धूओं से साक्षा किया। 

इस दौरान उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु जनपद में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र खड्डा (329),  पडरौना (330), तमकुहीराज (331),  फाजिलनगर (332),  कुशीनगर (333), हाटा (334), एवं रामकोला (335 अ0 जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार नियत किए गए हैं- निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक - 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को जारी होगी उसके उपरान्त नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) निर्धारित है। उसके बाद नामनिर्देशन की जांच 14 फरवरी 2022 (सोमवार) को सम्पन्न होगी, नाम वापसी 16 फरवरी 2022 (बुधवार) निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात कुशीनगर के सभी विधान सभा में बनाये गये कुल 1473 मतदान केन्द्रों पर निर्मित होले वाले कुल 3002 मतदेय स्थलो पर 03 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) को मतदान सम्पन्न होगा। उसके पश्चात मतगणना 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) को सम्पन्न होगी।

उन्होनें कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार  निर्वाचन संबंधित सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला बंदोबस्त अधिकारी, समस्त तहसीलदार,  रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे।

यदि किसी अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों में मुख्यालय छोड़ने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए अधोहस्ताक्षरी से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के उपरांत सक्षम अधिकारी से स्वीकृति एवं अनुमति प्राप्त की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR