Breaking News

कुशीनगर में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद, कारोबारी छापेमारी से पूर्व फरार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आबकारी और पुलिस विभाग की सयुक्त टीम ने ग्राम भैसही में छोटी गंडक नदी के किनारे छापामारी के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कई ड्रमों में रखे गये भारी मात्रा में लगभग 10,000 लीटर लहन को नष्ट किया गया है।

इस छापेमारी के दौरान टीम किसी को गिरफ्तार करने में असफल रही। छापेमारी के पूर्व ही इस धन्धे में लिप्त अवैध करोबारी यहां से फरार हो गये थे।

जानकारी के अनुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के नेतृत्व में आबकारी, थाना कसया, थाना हाटा व थाना अहिरौली बाजार, एसएसबी 703/ई के साथ जनपद देवरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम भैसही में छोटी गंडक नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी।


छापेमारी मे लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इस दौरान नदी के किनारे कई ड्रमों में रखे भारी मात्रा में लगभग 10,000 लीटर लहन बरामद हुआ। जिसको मौके पर टीम ने नष्ट किया गया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम के पहुचने से पहले ही शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गये थे। संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद रहकर अगल-बगल के क्षेत्र मे भ्रमण कर अवैध शराब बनाने वालो के विरुध्द दबिश दी गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR