Breaking News

कक्षा 1 से लेकर 10 तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी तक रहेगें बन्द


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कोरोना वायरस  के रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन ने 01 से लेकर कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 06 जनवरी 2022 से दिनांक 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद रखने का आदेश जारी किया है। ऐसी स्थिति में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी।

इस सर्न्दभ में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पांस के संबंध में निर्देश दिये गये कि जनपद के समस्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06 जनवरी 2022 से दिनांक 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद रहेंगे परंतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। वही उन्होने बताया कि कक्षा 11 एवं 12 की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे परंतु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो तथा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR