Breaking News

ससमय सर्तकता बरती गयी तो कोविड नियंत्रित रहेगा- एस राज लिंगम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना के नियंत्रण  के लिए चलाये जा रहे अभियान के के क्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बैठक कर जिले के सभी अधिकारियों की प्रगति जानी और सभी आवश्यक निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बने एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कोविड नियमित समीक्षा बैठक के दौरान में जिलाधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, टीकाकरण हेतु जागरूकता इत्यादि तमाम मुद्दों पर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बुधवार के कोविड मामले के बारे में जानकारी ली तथा इस संदर्भ में आवश्यक कांटेक्ट ट्रेसिंग की अद्यतन स्थिति से रूबरू हुए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि अभी कोविड के मामलों पर यदि सतर्कता पूर्वक व ससमय निगरानी रखा जाय तो उचित प्रबंधन किया जा सकता है। कोविड के बढ़ने की संभावना को देखते हुए हमें अभी से सतर्कता बरतनी पड़ेगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को यह निर्देश दिया की कोविड पॉजिटिव मामले के संबंध में संबंधित थाने को भी सूचित किया जाए। 

इस क्रम में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी कोटेदारों के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कोटेदार तथा आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से  टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक किया जाए।कोविड नियंत्रण हेतु सक्रिय जिलाधिकारी ने इसे एक टीम वर्क बताया जिसमें सभी को जी जान लगाकर काम करना है।

वही जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव से मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिदिन के कॉल की जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी से वैक्सीनेटर और वेरीफाइर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा बैठक में डी0आई0ओ0एस0 से भी स्कूली बच्चों के वैक्सीनेशन का प्लान जाना साक्षा किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी कोविड की गंभीरता को समझें एवं टीकाकरण हेतु सर्वे करें। उन्होंने यह भी कहा कि हम यह नहीं चाहते कि हमारा जनपद कोविड नियंत्रण के मामले में अंतिम पायदान पर हो। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। इस क्रम में उन्होंने कोविड नियंत्रण हेतु लगी सभी टीम का निरीक्षण भी किया तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार के साथ संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR