Breaking News

कुशीनगर में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 30 फिसदी हुयी धान की खरीद

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में धान खरीद के संबंध में गुरूवार को जिला खाद्य विपनन अधिकारी व सहायक निबंधक सहकारिता एवं समस्त क्रय एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें समस्त धान क्रय केंद्र द्वारा 115200 मीट्रिक टन के सापेक्ष 34218 मिट्रिक टन खरीद की गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 फिसदी है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि 06 जनवरी 2022 को धान खरीद के संबंध में जिला खाद्य विपनन अधिकारी व सहायक निबंधक सहकारिता एवं समस्त क्रय एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।जिसमें पाया गया कि समस्त धान क्रय केंद्र द्वारा 115200 मीट्रिक टन के सापेक्ष 34218 मिट्रिक टन खरीद की गई है जो लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 फिसदी है।

इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जिन क्रय केंद्रों की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 40 फिसदी से कम है उन केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा जिन केंद्र प्रभारियों द्वारा बोरा ना होने का कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है एवं ऑनलाइन बोरा फ़ीड नहीं किया जा रहा हैं उनके विरुद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करने की कार्यवाही क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नैफेड के 08 केंद्रों में विगत 04 दिनों से धान खरीद में लापरवाही की जा रही है तथा संबंधित केंद्र प्रभारियों द्वारा धान मिलरो को नहीं पहुंचाया जा रहा है, जिसके कारण केंद्रों में धान खरीद के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण धान खरीद में कमी आ रही है, ऐसे केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया है।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR