Breaking News

टीकाकरण से वंचित लोगो को टीकाकरण केंद्र पर भेजने के लिए करें प्रोत्साहित- एस. राज लिंगम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड नियमित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें देर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने एक तरफ जहां उन्हें चेतावनी दी वही आगे से ससमय उपस्थित होकर समीक्षा बैठक के उद्देश्य को पूरा किये जाने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया से जहां कोविड नियंत्रण हेतु एक रणनीति के तहत कार्य करने हेतु निर्देश दिया वही इस संदर्भ में एजेंडा बिंदु बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगो के बीच कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर 05564 240228 को भी प्रचारित प्रसारित किया जाय।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव को निर्देशित किया कि निगरानी समिति को सक्रिय करें, ग्राम प्रधानों से बात करें, तथा प्रतिदिन संबंधित ग्राम प्रधानों को किये जाने वाले कॉल्स की समीक्षा की जाएगी। साथ ही यह जाना जाएगा कि प्रथम व द्वितीय डोज़ के टीकाकरण से वंचित लोग एवं टीकाकरण ना लगाने वाले कितने लोगों से रोज बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि कोई भी ओमीक्रोन का मामला आने पर तत्काल सूचित करें तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगो को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए तथा टीकाकरण केंद्र पर भेजने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाए। 

  इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR