Breaking News

नगर पालिका व आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से पडरौना नगर में स्थापित हुआ ऑक्सीजन संयत्र

नगर पालिका व आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से पडरौना नगर में स्थापित हुआ ऑक्सीजन संयत्र

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से आम जन मानस को बचाने के लिए सोमवार को पडरौना नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा ऐतिहासिक रूप से दूसरे ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी। 

ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण देश मे उपजे ऑक्सीजन संकट के निवारण में नगर पालिका पडरौना ने कुछ माह पूर्व ही ऑक्सीजन संयत्र को स्थापित करके उत्तरप्रदेश की पहली नगरपालिका का गौरव हासिल किया था। उसी क्रम में सोमवार को दूसरे प्लांट की स्थापना की खबर के साथ ही पूरे नगर में हर्ष का माहौल है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर और नगर पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल के द्वारा फीता काटकर उक्त संयंत्र को लोकार्पित किया गया। आईसीआईसीआई बैंक और पालिका के संयुक्त वित्तपोषण द्वारा स्थापित इस ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 250 एलपीएम की बताई जा रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी कुशीनगर ने अपने सम्बोधन में नपा और आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जिस प्रकार दोनो संस्थाओं ने पडरौना की घनी आबादी को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए चुना उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व व राज्य सरकार ने जिस प्रकार कोरोना को रोकने के लिए कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि भारत की घनी आबादी भी कोरोना से ज्यादा प्रभावित नही हो पाई। कोरोना के हर फेज में नपा ने पूरी तरह से सेनेटाइजिंग, अवेयरनेस के अलावा मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव का प्रयास किया था।

इस मौके पर सीएमओ डॉ पटारिया, चिकित्सा प्रभारी अनूप सिंह, डॉ सुमन, डॉ एस प्रसाद, मारवाड़ी युवा मंच महिला चेतना शाखा की अध्यक्षा मीनू जिंदल, श्रुति गोयल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, ईओ ए एन सिंह, सभासद राजकुमार चौरसिया, रामाश्रय, सोनू यादव सहित सभी सभासद, अभय मारोदिया, अरुण सिंह, नीरज मिश्र, श्याम साहा, मानस मिश्र, रवि शर्मा, धर्मेंद्र, आकाश मंथन, विपिन, रितेश जायसवाल के अलावा नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR