Breaking News

कुशीनगर में एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पॉच सदस्यों में से तीन अभियुक्त गिरफ्तार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बोलेरो और चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अदद तमंचा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की रात्रि को थाना को0 पड़रौना पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग के दौरान स्थान खिरकिया चौराहे मन्दिर के पास से तेज रफ्तार से आरही एक बोलेरो जो बासी से खिडकिया के तरफ आ रही थी, जिसमें तीन लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया तो चालक बिना रफ्तार कम किये भागने का प्रयास किया। जिस पर उक्त बोलेरो को मन्दिर के सामने ही पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम सुरज कुमार पुत्र जगदीश शर्मा सा0 गुदरी बाजार थाना बगहा जिला प0 चम्पारन बिहार व दुसरे व्यक्ति मुमताज पुत्र इस्लाम सा0 समउर बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के साथ तीसरा व्यक्ति .जिब्रान पुत्र मु0 मुख्तार सा0 नौका टोला थाना को0 पडरौना कुशीनगर बताया। 

बोलेरो चालक अभियुक्त सुरज कुमार उपरोक्त से वाहन के सम्बंध में कागजात मांगा गया तो कागजात नही दिखा सका तथा उक्त तीनों द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो वाहन बगहां बिहार से कुछ दिन पहले चोरी की गयी थी। जिसमें उनके दो अन्य साथी जिनका नाम सुजीत शर्मा पुत्र रामअशीष शर्मा सा0 नरायनपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व दुसरे व्यक्ति अरुन आर्या पुत्र अज्ञात सा0 पचदेउरी थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार सम्मिलित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम पाँचो लोग बिहार तथा यूपी बिहार सीमा से दो व चार पहिया वाहनों की चोरी करके एकत्रित कर बेचने का काम करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज उपरोक्त के निशादेही पर उसके घर के कोठरी में खडी चोरी की दो मोटरसाईकिल क्रमशः एक अदद पैशन प्रो तथा एक अदद पल्सर तथा उपरोक्त के साथी अभियुक्त सुजित शर्मा के घर नरायनपुर से पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेही पर सुजित शर्मा उपरोक्त के दरवाजे पर खड़ी चोरी की एक बुलेट बरामद किया गया। अभियुक्त सुजित शर्मा मौके पर नहीं मिला। इसके अतिरिक्त दो अदद तमन्चा व दो अदद  जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व .12 बोर  बरामद हुआ है।

पुलिस उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/22 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि,  2. मु0अ0सं0 03/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 04/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जुटी हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे जिब्रान पुत्र मुख्तार अली के नाम से पडरौना कोतवाली थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्र0नि0 निर्भय कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के साथ उ0नि0 वेदप्रकाश चौकी इंचार्ज बांसी थाना को0 पड़रौना,. उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य, उ0नि0 प्रभात कुमार यादव, हे0का0 सत्यनारायण राय, का0 रणजीत  कुमार सिंह, का0 अंकुर सिंह ,का0 ओमप्रकाश, का0 रणजीत यादव, का0 गिरीश कुमार व का0 अमरजीत शामिल रहे।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है। ये उत्तर प्रदेश व बिहार से गाड़ियों की चोरी करते है। साथ ही ये नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं, और उन्हें बेचते हैं। इनके निशानदेही के बाद बरामद गाड़ियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR