Breaking News

कुशीनगर में हो रहा है आईकोनिक विक आफ हेल्थ का आयोजन- डा. नरसरिया

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत आजादी के अमृत महोत्सव (आईकोनिक विक आफ हेल्थ ) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आम जनमानस को टी.बी. के लक्षणों से अवगत कराना व टी.बी.मरीजों को उनके इलाज के लिए शासन की योजनाओं से रूबरू कराना है।

मंगलवार को पडरौना नगर स्थित जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीपी नरसरिया ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (आईकोनिक विक आफ हेल्थ ) का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत आज से की गयी है। इसके तहत 5 जनवरी से 6 जनवरी तक स्कूल, कालेज व मदरसा में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। वही 7 जनवरी को जिला क्षय रोग केन्द्र पर धर्मगुरूओं को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा। कि वे अपने धर्म से सम्बन्धित लोगों को टी. बी. के प्रति जागरूक करे। इसी क्रम में 9 जनवरी को सामुदायिक केन्द्रो के माध्यम से जनमानस को टी.बी. के प्रति जागरूकता किया जायेगा।

उन्होने आमजन मानस से अपील किया है कि अगर दो सप्ताह से अधिक खॉसी, दो सप्ताह से अधिक बुखार, भुख न लगना, वजन लगातार कम होना, व रात में पसीना आता है तो ये टी.बी. के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए नजदीक के सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है, साथ ही टी.बी. मरीजों को 500 रूपये प्रति माह पोषण भत्ता दिये जाने की योजना है।

इस अवसर पर डीपीसी अनुपम मिश्रा, नितेश राय, विशाल कुमार, विवेक कुमार, अविनाश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, दीपक दूबे, कमल शंकर पाण्डेय व अरमान अहमद उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR