Breaking News

पचास लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही लगभग 50 लाख की पंजाब निर्मित अवैध क्रेजी रोमियो शराब के साथ दो शातिर शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र की है।
गिरफ्तार तस्कर और पुलिस
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन  के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पश्चिमी गण्डक नहर के ग्रामीण मार्ग पुल पर ग्राम कोटवा के पास से एक अदद ट्रक वाहन संख्या आर जे 07 जीए 3446 से तस्करी कर ले जायी जा रही पंजाब निर्मित 1112 पेटी में रखी कुल 53376 शीशी प्रत्येक 180 मिली (9607.68 लीटर) क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया ।

शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख
पुलिस ने एक अदद ट्रक वाहन संख्या आर जे 07 जीए 3446 से तस्करी कर ले जायी जा रही पंजाब निर्मित 1112 पेटी में रखी कुल 53376 शीशी प्रत्येक 180 मिली (9607.68 लीटर) क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया । जिसकी  कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। 
अवैध  क्रेजी रोमियो शराब के साथ दो तस्कर  गिरफ्तार
पुलिस ने इस तस्करी में संलिप्त दो शातिर शराब तस्करो में पारस कुमार चौहान पुत्र स्व0 बनारसी चौहान साकिन मोहन बसडिला थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व नितेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव साकिन माधोपुर खुर्द थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस द्वारा  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय तरया सुजान थाने में मु0अ0सं0 008/2020 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  वही अभियुक्तगण के खिलाफ थाना खोराबार गोरखपुर में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 


कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR