Breaking News

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2020 का मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना के क्रम में त्रि-स्तरीय उपनिर्वाचन-2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया ।
मतदान के लिए प्रशिक्षण
 प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को  देते हुए बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतपत्रों के मिलान , मतदाता सूची, अमित स्याही,स्टाम्प सहित सभी सामग्रियों का मिलान करने कैसे की जाएगी ।साथी पार्टी रवानगी सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारी दिये गये।
          इस के दौरान बताया गया मतदान के दिन प्रातः 6,00 बजे पार्टी के साथ मतदान स्थल पर पहुंच जाने व मतदान की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया, प्रशिक्षण दौरान मतदान अधिककारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के द्वारा दायित्वों के निर्वहन किये जाने सहित मतदान की समाप्ति व मतदान पेटिका जमा करने की सम्पूर्ण जानकारी विधिवत रूप से दी गई।
      प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को भी सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी दी गई। ज्ञातब्य हो कि विकास खण्ड पड़रौना के बदल पट्टी के ग्राम प्रधान के उप कनिर्वाचन 03 फरवरी व मतगणना 05 फरवरी को होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रसाद सहित मतदान कार्य मे लगे सभी कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR