Breaking News

अधिवक्ता बार बेंच की महत्वपूर्ण कड़ी-एसीजेएम

टाइम्स ऑफ कुशीनगर  ब्यूरो
कुशीनगर। अधिवक्ता बार व बेंच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो सामंजस्य स्थापित करता है। हम सभी को मिलकर आम जनता को समय से न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जो बिना आपके सहयोग के संभव नहीं है।

उक्त बातें मुख्य अतिथि एसीजेएम विमल कुमार वर्मा ने  कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कसया के  दीवानी न्यायालय में आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा।
विधायक ने विधायक निधि से ₹500000 देने की की घोषणा

इस अवसर विशिष्ट अतिथि विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप न्यायिक कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने 5 लाख रुपये अपने निधि से देने की घोषणा की। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल व वर्तमान सदस्य अरुण त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने वाला कर्म योगी है। यह समाज के सभी वर्गों को समाविष्ट कर विनम्रता व निर्भीकता के रूप में वादकारी को न्याय दिलाने का कार्य करता है। वही जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह, जज सीनियर डिवीजन पडरौना अनुपम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में त्वरित न्याय पर जोर दिया।

इस दौरान निवर्तमान मंत्री अरविंद कुमार ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, उमेश चन्द दत्त राय, अवधेश पाण्डेय, महंथ गोपाल दास,डा रामजी लाल श्रीवास्तव, सुधीर राव, अशोक राय, राजकिशोर शाही, रमेश मणि ने अपने विचार रखते हुए कार्य दिवस पर चर्चा की और वादकरियों का हित को सर्वोच्च बताया व पूर्व की बार संघ को धन्यवाद दिया और नए कार्यकारणी के पदाधिकारियों को उनसे सबक लेने की सलाह दी।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए पदाधिकारी
बार काउंसिल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामन्त्री आनंद कुमार, विरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राजेश कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजित कुमार पाठक, अशोक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष महताब आलम, संयुक्त मंत्री प्रशासन राजनारायण राय, संयुक्त मंत्री सूचना प्रसारण राजू, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार मिश्रा, जयप्रकाश नारायण शाही, शिवशंकर कुशवाहा, शिवशंकर यादव, ब्रिज नारायण यादव, वीरेंद्र तिवारी, दुर्गेश कुमार शाही, विजय प्रजापति, मनोज कुमार यादव, प्रशांत कुशवाहा, बाल्मीकि राय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बदरी नारायण दुबे व संचालन जलज कुमार सिंह व ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अरविंद कुमार द्विवेदी एड ओमप्रकाश पाण्डेय , अरविंद पाठक,  रविन्द्र मणि, पंचानंद मिश्र, अशोक राय, राकेश तिवारी, सुबाष चन्द दुबे, कुमार अम्बिकेश, उदयभान यादव, अरुण कुमार राय, दिलीप श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR