Breaking News

सहज जनसेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना का कुशीनगर पुलिस ने किया खुलासा



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने  सहज जन सेवा केंद्र  के संचालक के साथ हुई लूट की घटना का  खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने लूट के चालीस हजार रुपये  व अवैध शस्त्र के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शातिर चोरों के साथ एसपी 
पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है ।तरयासुजान पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त  कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने खुलाशा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।

जानकारी के अनुसार  कुशीनगर के तरया सुजान थानाअंतर्गत विगत 13.01.2020 को एक सहज जनसेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना हुयी थी।
लूट की घटना का खुलासा करते एसपी 
जिसको दृष्टिगत करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल खुलासा के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे।

जिसके क्रम में रविवार को थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट  की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी चौराहा के पास से घटना में सम्मलित अभियुक्तगण अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह साकिन सरया थाना तरैया जनपद छपरा बिहार, अमलेश बैठा पुत्र चन्दी बैठा साकिन गौरहां बाजार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उपेन्द्र यादव पुत्र महातम यादव साकिन जबही हरबल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति के चालीस हजार रूपये की बरामदगी कर घटना का खुलासा किया  है। इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने इस घटना की खुलाशा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का  पुरस्कार दिया है।


कुशीनगर पुलिस ने बरामद किया मोटरसाइकिल के साथ तीन तमंचा व दो कारतूस
कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के लूट का 40 हजार रूपया, लूट की घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर मोटर साइकिल, गोपालगंज बिहार से चोरी की गई मोटर साइकिल आई स्मार्ट नं बीआर 28 क्यू 1622, 02 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस,01 अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर  बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास

कुशीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार लूट कांड में शामिल अभियुक्तों में अभियुक्तअजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा के खिलाफ तरया सुजान थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं में 3 मुकदमें वह बिहार प्रदेश में लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है।वही अभियुक्त अमलेश बैठा के खिलाफ तरया सुजान थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में आबकारी एक्ट के तहत एक मुकदमा व वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं के तहत तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। वही अभियुक्त उपेन्द्र यादव  का अपराधिक इतिहास भी कम नहीं है। इसके खिलाफ भी वर्ष 2019 में तरया सुजान थाना क्षेत्र में अलग-अलग धारा में दो मुकदमे व वर्ष 2020 में अलग-अलग धाराओं में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR