Breaking News

बौद्ध कालीन हिरण्यवती नदी की अब बदलेगी काया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर से होकर गुजरने वाली बौद्ध कालीन हिरणवती नदी की काया अब पलटने वाली है। बर्षो से उपेक्षित इस नदी का सुन्दरीकरण कर इसे पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जायेगा।
कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम की पहल पर सोमवार को नगर पंचायत द्वारा नदी के घाट की सफाई का कार्य शुरू किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी लोकेश ने किया। यहां बुद्धा घाट की तर्ज पर घाट का निर्माण होगा।
इसके साथ ही नदी के नजदीक उद्यान, प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रीट फर्नीचर, चिल्ड्रेन पार्क आदि की व्यवस्था से सुसज्जित कर इस स्थल को विदेशी पर्यटकों हेतु आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।
हिरणवती नदी के बौद्ध कालीन हिरण्यवती नदी उपेक्षा की शिकार थी।  जिलाधिकारी लोकेश ने कहा कि इस स्थल को दर्शनीय बनाकर कुशीनगर आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। यहां वोटिंग की भी व्यवस्था होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR