Breaking News

स्वच्छता एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी फाजिलनगर द्वारा गठित स्वच्छता एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे व्यापार मण्डल द्वारा फाजिलनगर बाजार में पचास कुड़ादान रखे जाने पर सहमति के साथ कस्बे के विकास के सम्बन्ध में चर्चाए हुयी।
गुरुवार को स्थानीय कस्बे के विकास व सफाई का जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी लोकेश एम ने लोगों से समस्याओं की जानकारी लेने के बाद समाधान एवं कार्यों के देखरेख के लिए जिला विकास अधिकारी बीके पाठक की अध्यक्षता मे स्थानीय लोगों की एक समिति बनवायी। आज अपरान्ह तीन बजे समिति की बैठक ब्लाक सभागार मे शुरु हुयी जिसमे जल निकासी की समस्या पर चर्चा हुयी। इस दौरान ग्राम प्रधान सठियांव प्रस्तावित पोखरे मे नालियों के पानी गिरने पर आपत्ति जताई जिसके बाद डीडीओ ने ग्राम प्रधान फाजिलनगर व सठियांव को सोमवार के दिन डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बात रखने को कही। इसके बाद कस्बे की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए बैठक मे तय हुआ कि व्यापार मण्डल के द्वारा दस दिन के अन्दर पच्चास कूड़ेदान सड़क के किनारे रखे जायेगे।
जिलाधिकारी द्वारा फाजिलनगर कस्बे के विकास के सम्बन्ध मे दिये गये निर्देशो के क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे शनिवार को कार्य प्रारम्भ हो गया जबकि ब्लाक रोड से विद्युत का पोल तथा हास्पीटल मे सुलभ शौचालय केे सामने लगेे टाªन्सफार्मर को उचा करवाने का कार्य प्रारम्भ नही हो सका। समिति मे यह तय हुआ कि कार्य प्रारम्भ न होने की जानकारी डीएम को दी जाय।
बैठक मे मुख्य रुप से प्रभारी बीडीओ बीके सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री व्यास सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, प्रभुनाथ शुक्ला, जनार्दन सिंह, ग्राम प्रधान रामबृक्ष सिंह, रामसूचित प्रसाद, नन्दलाल गुप्त बिद्रोही, राजन कुमार शुक्ला, विजय शंकर तिवारी, उमेश पाण्डेय, आद्या सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR