भूमि पर लेट कर नेपाल से निकला अमरनाथ के लिए श्रद्धालु
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
जमीन पर लेट कर बीते दो अक्टूबर को अमर नाथ यात्रा के लिए निकला इस श्रद्धालु की सावन माह में अमरनाथ धाम तक पहुंच कर बाबा के दर्शन करने की योजना है। पड़ोसी देश नेपाल के धनुसा निवासी 55 वर्षीय रामप्रीत इस यात्रा के पूर्व सन् 2008 में नेपाल से बैजनाथ धाम तक तथा वासुकी नाथ की दण्डवत यात्रा कर चुका हैं।
तीर्थ यात्री के साथ चल रहे उसके 18 वर्षीय पुत्र संजय यादव ने बताया कि वह पिता की आस्था को देख साइकिल से साथ रहकर यात्रा में सहायता करता है। उन्होंने बताया कि समस्त प्राणियों के कल्याण हेतु दंडी यात्रा पर निकले हैं। एक दिन में 5 से 6 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर सड़क के किनारे स्थित मंदिरों पर विश्राम हो जाया करता है। जिसमें लोगों का भी सहयोग मिलता रहता है। कुशीनगर की धरती पर इस श्रद्धालु की जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR