विपिन कुमार मिश्रा को आईजी बनाए जाने पर लोगों में खुशी, दिया शुभकामना
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही निवासी है डॉ विपिन कुमार मिश्र
जटहा बाजार, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही निवासी व पुलिस विभाग में अपर आयुक्त रहे डॉ विपिन कुमार मिश्र को आईजी पद पर प्रोन्नति मिलने से परिवारीजन के अलावे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है तथा उन्हें इस हेतु लोगों ने बधाइयाँ देते हुए उनके स्वस्थ एवं यशमयी जीवन की शुभकामनायें दिया है।
उक्त ग्राम सभा निवासी व पूर्व शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) रहे सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता पुत्र अपर पुलिस आयुक्त कानपुर रहे डॉ विपिन कुमार मिश्र को वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक विभागीय पदोन्नति मिलने से परिवारी जनों के अलावे क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष का माहौल है । इस मौके पर क्षेत्र के डॉ विपिन विहारी चौबे , इमरान आलम अधिवक्ता इरसाद आलम, धर्मराज इण्टर कॉलेज के प्रवन्धक बुंदल पाण्डेय, दिवकान्त चौबे अधिवक्ता, गोपाल यादव ,बिरजू मद्धेशिया, फेंकू खरवार, वीरेन्द्र चौधरी, अनिल मिश्र, अनिरुद्ध पाण्डेय , हरिशंकर चौबे, बिनोद उर्फ मुन्ना चौबे सहित आदि लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते डॉ विपिन मिश्र के यशमयी जीवन की शुभकामनायें प्रेषित किये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR