Breaking News

बाढ़ : नोनियापट्टी में बचाव कार्य बंद


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। नारायणी नदी के दबाव को लेकर गुरुवार की रात ईसी बैग में आरबीएम की जगह मिट्टी भरे जाने व नदी से सटकर की मिट्टी की खुदाई कराने से नाराज नोनियापट्टी के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बाढ़ बचाव कार्य बंद करा दिया था। मौके पर पहुंचे ठेकेदारों से ग्रामीणों की झड़प भी हुई थी। बीते शुक्रवार से ही नोनियापट्टी में बचाव कार्य बंद है।
नारायणी नदी के दबाव

शनिवार को भी यहां भी बचाव कार्य नहीं हुआ। इसके चलते ग्रामीणों में विभागीय अफसरों के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नोनियापट्टी छोड़ दूसरे जगह पर विभाग द्वारा ईसी बैग की डम्पिंग कराकर बंधे को बचाने का कार्य चल रहा था। वहीं अहिरौलीदान से लेकर खैरखूटा तक चार स्थानों पर 50-50 मीटर की दूरी पर ईसी बैग के जरिए ही ठोकर का निर्माण किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR