Breaking News

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कुशीनगर के आठ पुलिस कर्मी निलंबित

शम्भू मिश्र/ हरिगोविन्द
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। पुलिस कप्तान की  यह कार्यवाही सीओ द्वारा चेकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद रहे डायल 100 के पुलिस कर्मियो पर की गयी है। 
POLICE
जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्री नीतेश प्रताप सिंह के द्वारा थाना को0 पड़रौना में रात्रि ड्यूटी के पीआरवी वाहनों को दैनिक चेकिंग के दौरान चेक किया गया तो 04 पीआरवी (डायल 100) वाहन थाने पर मौजूद पाये गये जबकि इन वाहनों को रात्रिगश्त पर अपने निर्धारित प्वाइन्टों पर होना चहिये था। इस रिपोर्ट पर कठोर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 8 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।


साथ ही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने का0 पीएसी चालक नरेन्द्र यादव को व होमगार्ड चालक विपेन्द्र मिश्रा, होमगार्ड चालक ब्रम्हा यादव, होमगार्ड चालक निजामुद्दीन को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतू पीएसी / होमगार्ड कमाण्डेन्ट से पत्राचार किया गया है। निलम्बित पुलिस कर्मियों में  डायल 100 पुलिसकर्मी, पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2510,उ0नि0 श्रीराम,का0 सतीशचन्द्र,पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2511, उ0नि0 वृजनाथ प्रजापति, का0 देवेन्द्र चौरसिया, पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2516,उ0नि0 माधव प्रसाद पाण्डेय,का0 रमेश मौर्या पी0आर0वी0 वाहन संख्या 2517, उ0नि0 बालकृष्ण,का0 सर्वेश यादव शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR