बाइक एजेंसी में भीषण आग लगने से 35 मोटरसाईकिल जलकर हुई खाक
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। प्रदेश के कुशीनगर में रविवार की सुबह एक बाइक एजेंसी में भीषण आग लगने से करीब 35 बाइकें जल गई। आग के विकराल रूप को देख आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड को दी।

आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सम्बन्ध में एजेंसी मालिक ने बताया कि कुल 150 बाइकों में उपर शोरूम में रखी 115 बाइक मौजूद है। जबकि नीचे वर्कशाप में रखी 35 बाइकें पूरी तरह जल गई हैं। एजेंसी के मकान का छत भी आग के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR