मनाया गया जन औषधि दिवस
▪️ जेनेरिक दवाओं के उपयोग पर दी गई जानकारी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुबेरस्थान, कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को जन औषधि दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध जेनेरिक दवाओं के लाभ और उनके बढ़ते उपयोग को प्रोत्साहित करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
▪️जेनेरिक दवाएं: किफायती और प्रभावी उपचार
डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी किफायती होती हैं, जिससे आम जनता को सस्ते और प्रभावी इलाज का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हैं, ताकि आम नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च कम किया जा सके।
▪️विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों और फार्मासिस्टों ने जन औषधि योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. एस. पी. गुप्ता, डॉ. वेद प्रकाश तिवारी, डॉ. नवनीत पटेल, डॉ. शिफा, संतोष श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट शंभू सिंह, चंद्रभान यादव, हरेंद्र तिवारी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
▪️जनता को किया गया जागरूक
जन औषधि दिवस के अवसर पर मरीजों और आम जनता को सस्ती दवाओं के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष परामर्श सत्र भी आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार जेनेरिक दवाएं उतनी ही प्रभावी होती हैं, जितनी महंगी ब्रांडेड दवाएं, लेकिन उनकी कीमत काफी कम होती है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR