कुशीनगर-महराजगंज को जोड़ने वाले पुल पर एप्रोच न बनने से जनता परेशान, विभाग पर उठे सवाल
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड में रायपुर भैसहीं गांव के समीप छोटी गंडक नदी पर करोड़ों की लागत से बना पुल आज भी आवागमन के लिए बेकार साबित हो रहा है। इसका कारण यह है कि पुल तो बन चुका है, लेकिन एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं किया गया।
▪️पुल तो बन गया, लेकिन रास्ता नहीं
इस पुल का निर्माण कुशीनगर और महराजगंज जिलों को जोड़ने के लिए किया गया था, जिससे दोनों जिलों के ग्रामीणों को राहत मिले। लेकिन कुशीनगर की ओर पुल के एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं होने से यह पुल केवल एक बेकार ढांचा बनकर रह गया है।
ज्ञातब्य हो कि महराजगंज जिले की ओर एप्रोच मार्ग बना दिया गया है, जिससे वहां के लोगों को लाभ मिल रहा है। लेकिन कुशीनगर की ओर से पुल का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है, क्योंकि एप्रोच मार्ग न होने के कारण वहां बड़े गड्ढे बन गए हैं।
▪️जनता ने उठाए सवाल, दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि एप्रोच मार्ग नहीं बनाना था, तो पुल का निर्माण ही क्यों किया गया? क्या यह जनता के पैसे की बर्बादी नहीं है? इस समस्या को लेकर खड्डा विकासखंड के नौगांवा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी लालबाबू कन्नौजिया ने विभाग पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया, तो क्षेत्रीय जनता बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
▪️क्षेत्रीय लोगों ने की एप्रोच निर्माण की मांग
इस पुल की उपयोगिता बढ़ाने और आवागमन सुगम बनाने के लिए कई स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल एप्रोच मार्ग बनाने की मांग की है। जिसमे अमर कृति पांडेय क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता, विजय प्रताप ग्राम प्रधान, देवतहां, जंत्री कुशवाहा, अशोक गोंड, श्यामबली, बलुअहीं गांव के ओमप्रकाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी आदि शामिल हैं। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि जल्द ही एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं हुआ, तो वे जनप्रतिनिधियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे और विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
▪️क्या सरकार करेगी संज्ञान?
अब देखना यह होगा कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या सरकार जनता की इस मूलभूत समस्या का समाधान करेगी, या फिर करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए गए इस पुल को यूं ही बेकार पड़ा रहने दिया जाएगा?
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR