पचफेड़ा में बाल विकास पुष्टाहार नहीं मिलने से पात्र व्यक्ति ने किया जिला अधिकारी से शिकायत।
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम सभा पचफेडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के द्वारा 5 माह से बाल विकास पुष्टाहार वितरित नहीं किए जाने से नाराज व्यक्ति ने जिला अधिकारी कुशीनगर को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर तत्काल कार्यवाही का मांग किया है ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बिशुनपुरा के गांव पचफेडा निवासी कालिका राजभर व राजपाल राजभर ने विगत 5 महिनों से बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाले पुष्टाहार वितरित नहीं होने से नाराज होकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने का मांग किया है ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार पिछले पांच महीना से वितरित नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर से लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी तक किया जा चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाल विकास पुष्टाहार नौनिहालों को वितरित करने के लिए सरकार द्वारा भेजा तो जाता है परंतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विभागीय अधिकारियों द्वारा मिली भगत करके सारा सामान दुकानों पर बेच दिया जाता है। इतना ही लाखों शिकायत कर लीजिए मगर इस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही होती ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR