एक सौ एक टी बी के मरीजों को विभाग ने लिया गोद
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंसाछापर ,कुशीनगर। स्थानीय बीआरसी कार्यालय के तत्त्वावधान में मंगलवार को आयोजित सौ दिन टी बी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्षय रोग एवं उन्मूलन अधिकारी कुशीनगर के द्वारा किया गया। जिसमें एक सौ एक टी बी के मरीजों को विभाग ने गोद लिया तथा पूर्व से हो रहे इलाज वाले मरीजों के बीच पोषण पोटली का वितरण भी उपस्थित अधक्कारियों द्वारा किया गया।
मंगलवार को विकास खण्ड विशुनपुरा के नन्दलाल छपरा स्थित बीआरसी केन्द्र के परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य की प्रेरणा एवं निर्देशन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय "हमारा आँगन , हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम के क्रम में उपस्थित जिला क्षय रोग एवं उन्मूलन अधिकारी डॉ एसएन त्रिपाठी ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी रोग कभी भी किसी को हो सकता है जिसका समय रहते उपचार शुरू कर दिये जायें तो रोगों से मुक्ति मिल सकती है जिससे रोगी रोग मुक्त होकर अपने परिवार में हँसी खुशी के साथ कुशल जीवन व्यतीत कर सकता है लेकिन यदि किसी संकोच कर रोग न बताने वाले मरीजों की उचित चिकित्सा के अभाव में स्थिति बिगड़ सकती है जिससे ऐसे मरीजों के परिवार की खुशियाँ तबाह भी हो सकती है । डॉ त्रिपाठी ने टीबी रोग को न छुपाने की नसीहत दी और भारत सरकार के टीबी मुक्त अभियान से जुड़ने व सहयोग करने की अपील किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद कुशीनगर की तरफ से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव के तहत होनहार व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा छात्रों में स्कूली बैग का वितरण किया गया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम को आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा जयन्त भारती , शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद यादव , अमित वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्र ने सम्बोधित किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्रा, शिक्षक अशोक चौहान, क्षय रोग प्रभारी विशुनपुरा अमित वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्र, विशाल जायसवाल, स्काउट शिक्षक निरज बंका, कैलास नाथ शुक्ल, महेन्द्र शाह, रेडियो प्रज्ञा से आये तेज नारायण श्रीवास्तव मैनेजर, आर जे नवनीत व आरजे अमान सहित अनेकों शिक्षक व चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुजीत पाण्डेय ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR