Breaking News

बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत साक्षात्कार 10 मार्च को

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर | बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में रोजगार सृजन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्र ने बताया कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट निर्माण, स्वीकृति, क्रियान्वयन और मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

 10 मार्च को होगा साक्षात्कार, आवेदन प्रक्रिया जारी 


जिला विकास अधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश (दिनांक 02.08.2023) के अनुसार, विकास खंडवार लक्ष्यों का आवंटन किया गया है, और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
 ✔ सामान्य वर्ग के लिए कुल लक्ष्य – 20
 ✔ अनुसूचित जाति के लिए कुल लक्ष्य – 12

इन आवेदनों की समीक्षा के बाद, चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार,

 📅 साक्षात्कार की तिथि: 10 मार्च 2025 
🕚 समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे 
📍 स्थान: विकास भवन, सभागार, कुशीनगर 

 सदस्यों को निर्देश, समय पर पहुंच

जिला विकास अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर विकास भवन, सभागार में उपस्थित होकर आवेदकों के साक्षात्कार को सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी आवेदकों को भी समय से पहुंचने की सलाह दी गई है। 

 क्या है बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना? 

 यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत, चयनित उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, ताकि वे अपने स्वरोजगार के सपने को साकार कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR