सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की फरियाद
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
महराजगंज।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में भूमि विवाद के समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व मे ही भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है । जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु लगाई गयी है ।साथ ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा तहसील दिवस में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा जनपद के तहसीलों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारीगण के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR