Breaking News

पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुबेरस्थान, कुशीनगर। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार रमजान, होलिका दहन, होली, अलविदा की नमाज, ईदुलफितर के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी पडरौना, क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों से समस्या और सुझाव की जानकारी की ली गई और शासन के आदेश निर्देश से सभी को अवगत कराया गया। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का भरोसा दिलाया।

बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने कहा कि त्योहार के मौके पर आप सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस शरारती तत्वों से निपटने के लिए दिन रात तत्पर हैं। जिससे शरारती तत्व अपनी मंसूबों में कामयाब न हो पाए। रमजान माह दो मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। अबकी बार होलिका दहन 13 मार्च को है। और रंगपर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। 14 मार्च को जुमा की नमाज है। इस दिन रमजान का जुमा होने के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज पढ़ने जाएंगे। ऐसे में रंग और जुमा एकसाथ होने के कारण कुछ शरारती तत्व शहर या देहात क्षेत्रों का माहौल

खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में खुराफाती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। संवेदनशील प्रकरण होने पर मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जुमे के कारण मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पड़ने वाली मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक कर सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रमजान के अलावा जुमा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। त्योहार शांति सद्भाव के साथ मनाएं ताकि दूसरे समुदाय के लोगों की भावना आहत ना हो। रमजान को लेकर यदि किसी तरह का कोई वाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो उससे उलझनें की जरूरत नहीं है तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस एवं थाने के सीयूजी नंबर पर सूचना दिजिए। ताकि उसका समय से निस्तारण कराया जा सके

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR