तीन घरों में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
मंसाछापर,कुशीनगर ।नेबुआं नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौली में मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे भीषण आग लग गई, जिसमें तीन घर जलकर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुबौली निवासी बिजय शंकर, जवाहिर और रमाशंकर के घर आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि हजारों रुपये के कपड़े, नकदी और जेवरात जलकर खाक हो गए। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। हालाँकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।ग्राम प्रधान पंकज मल्ल ने घटना की सूचना मुकामी पुलिस और राजस्व विभाग को दी है। फिलहाल,हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को सहायता पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR