Breaking News

प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के लिए प्रशासन ने आंकड़ा इकट्ठा करना शुरू किया

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर सेवायोजन विभाग के साथ सम्बंधित अन्य विभागों द्वारा श्रमिको से सम्बंधित समस्त डाटा वेस के संकलन का कार्य शुरू कर दिया गया ।  
बैठक करते जिलाधिकारी कुशीनगर व अन्य
शासन की मंशा के अनुरूप प्रवासी/ निवासी कामगारों व श्रमिको को उनकी क्षमता के अनुरूप सेवायोजन एवं रोजगार दिया जा सके  इसके लिए कुशीनगर में भी प्रशासन डाटा एकत्र करने में लग गया है जिसके सापेक्ष गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बैठक में प्रमुख रूप से कामगारों एवं श्रमिकों के (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग तथा कार्यकारणी बोर्ड द्वारा दिये गए आदेशों का प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण व श्रमिको से सम्बंधित समस्त डाटा वेस का संकलन/ प्रबंध शीघ्र पूर्ण किये जाने के साथ जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक आयोग को जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेवा मित्र एप्लिकेशन के उपयोग तथा डाटा डाऊनलोड कर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने कराया जाय ।

         जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित करना है जिससे कि प्रवासी/ निवासी कामगारों व श्रमिको को उनकी क्षमता के अनुरूप सेवायोजन एवं रोजगार दिया जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि ये सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे जुड़े अधिकारी गण गम्भीरता से लेते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें।  साथ ही उन्होंने डाटावेस अपलोड कर प्रभावी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के सिंह सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR