Breaking News

नाइजीरिया के साइबर गैंग से ताल्लुक रखने वाले चार साइबर अभियुक्तों को कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने नाइजीरिया के एक साइबर गैंग से ताल्लुक रखने वाले चार साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की गिरफ्त मैं आए इन साइबर अभियुक्तों ने अब तक कुल 84 लाख से अधिक का ऑनलाईन फ्राड कर भोले भाले लोगों को चूना लगाया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुशीनगर पुलिस ने पडरौना नगर स्थित बावली चौक के पास से थाना कोतवाली पडरौना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पडरौना में पंजीकृत मु0अ0सं0 217/20 धारा 419, 420, 467, 406 भादवि व 66 आई टी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण तसलीम पुत्र बैतुल्ला अंसारी साकिन गड़इयां बसन्तपुर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, अंकुर गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता  साकिन रामकोला वार्ड नं0  12 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, शोएब अख्तर पुत्र कासिम साकिन पकड़ियार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, करन पुत्र ओमप्रकाश सा0 खानू छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है ।
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार किये गये साइबर अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कुशीनगर पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि अभियुक्तो ने कहा " हम लोग गांव के कम जानकार व सीधे-सादे लोगों को मोदी सरकार द्वारा खाते में पैंसा भेजने के नाम पर एक नया एकाउन्ट खोलवाते हैं और खाता धारक से पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन नंबर और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नं0  का सिम प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार जब कई खाते उपलब्ध हो जाते हैं तब सभी खातों का एटीएम कार्ड व पासबुक एक साथ दिल्ली प्रान्त में जाकर ऐसे संगठित साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते हैं जिनका संबंध नाइजीरियन गैंग से है। इन संगठित साइबर गिरोह द्वारा विभिन्न प्रान्तों में आनलाइन फ्राड करके, छल कपट धोखा धड़ी व बेईमानी तथा अपराधिक षडयंत्र कर उपलब्ध कराये गये खातों में पैसा जमा करते हैं और खाते से तुरन्त पैसे की निकासी कर लेते हैं। हम लोगों द्वारा खातों का डाटा उपलब्ध कराने के एवज में संगठित साइबर गिरोह द्वारा पैसा दिया जाता है। ""
गिरफ्तार करने वाली टीम 
कुशीनगर पुलिस को यह सफलता  प्रमुख रूप से पवन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक  को0पडरौना कुशीनगर व  अतुल्य कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल व उनकी टीम सयुक्त अभियान से प्राप्त हुआ है । इस साईबर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नाइजीरियन गैंग से सम्बंधित साइबर गिरोह को भोले-भाले लोगो के खातों का डाटा उपलब्ध करा कर उसके एवज में संगठित साइबर गिरोह द्वारा पैसा लेते थे।



कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR