Breaking News

पोलियों की तरह ही सर्विलांस अभियान को किया जाय पूरा


  • सर्विलांस अभियान के तहत 591246 घरों में  जायेंगे 10 हजार 23 सर्वेयर 


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जारहे विशेष सर्विलांस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुशीनगर के 591246 घरों के लिए 10 हजार 23 टीमें लगायी गयी है।
 बैठक लेते जिलाधिकारी व अन्य
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्य करने वाली टीमो के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण कराया जाना है,  तथा  प्रत्येक टीम में आशा, आंगन वाड़ी व ए एनएम रहेंगी, इस अभियान के साथ साथ उन्होंने जीरो से पांच वर्ष के वच्चों का भी आंकड़ा एकत्रित किये जाने हेतु सभी सम्बन्धितों को दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान प्रत्येक घर पर स्टिकर लगाया जाना है, तथा टीम द्वारा प्रत्येक घर के जांच उपरांत हाथ धोने व  सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप कराया जाएगा।
कोविड-19 से संक्रमितों का तहसीलवार जानकारी लेने पश्चात जिलाधिकारी ने सर्विलांस अभियान को सफल बनायें जाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गठित टीम का प्रशिक्षण 2 दिन के अंदर हर हाल में पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि घर-घर जाकर टीमें गहन सर्वेक्षण के साथ कंटेन्मेंट जोन में आईएलआई, व एस ए आर आई व नान कन्टेन्ट जोन में एस ए आर आई सहित अन्य गम्भीर रोगियों पर  विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
 उन्होंने बताया कि इस कोविड विशेष अभियान में पल्स पोलियो के एक दिवस के दौरान आच्छादित किये जाने वाले घरों को दो भाग में विभाजित करते हुए दो दिवस में किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य मे स्वांस लेने में दिक्कत, गले मे खरांस, व फीवर जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों की सूचना टीम द्वारा तत्काल सुपरवाइजर के माध्यम से प्रभारी चिकिसा अधिकारी को दी जाएगी ,जिसे अग्रिम जांच हेतु जिला अस्पताल लाया जाएगा।
    श्री चौधरी ने इस अभियान में लगे सभी जिम्मेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे पारदर्शिता व आंकड़े में गड़बड़ी कदापि नही होनी चाहिए।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, सीएमओ डा0 नरेंद्र गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी, बीएसए, विमलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पी सिंह, डीएमओ एस एन पाण्डेय सहित अन्य सभी चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR