Breaking News

मनोरजंन कर की ऑफलाइन सेवाएं हुई बन्द, अब सारे आवेदन होंगे ऑनलाइन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर की सारी सेवाएं ऑनलाइन संचालित होनी शुरू हो गई। साथ ही ऑफलाइन दी जाने वाली सेवाओं को भी पूर्णतया बंद कर दिया गया है ।
उक्त का आशय की जानकारी देते हुए वाणिज्य कर निरीक्षक (पूर्व प्रभारी मनोरंजन कर) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेवाओं का लाभ आमजन को समयवद्ध रूप से उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसी कारण सेवाओं को ऑन लाइन प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की गई है, ऑफ लाइन सेवा प्रदान करने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनोरंजन से सम्बंधित सेवाएं विभागीय वेबपोर्टल entertainment tax.azure website.net पर सीधे अथवा e district के माध्यम से ऑन लाइन प्रदान की जा रही है।
     श्री सिंह ने बताया कि कुछ कार्य पहले से ऑन लाइन हो रहे थे और कुछ लॉक डाउन के दौरान हुए। इसी क्रम में मनोरंजन कर विभाग में भी अनुमति और लाइसेंस के लिए ऑन लाईन आवेदन व्यवस्था शुरू की गई है, उन्होंने बताया कि मनोरंजन कर विभाग एकल सिनेमा , सचल सिनेमा, विशेष चलचित्र प्रदर्शन, वीडियो सिनेमा सचल वीडियो, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्थानीय चैनल व वीडियो लाइब्रेरी के मय लाइसेंस व नवीनीकरण, चल चित्र व डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम, के लिये आपरेटर परमिट, विभिन्न मनोरंजन( मनोरंजन व वाटर पार्क) कैबरे व फ्लोर शो , झूला,वीडियो गेम्स, अशास्त्रीय संगीत, घुड़दौड़, पल गेम वालिंग, एले विलियर्डस, स्मुकश, व अन्य अतिरिक्त मनोरंजन के लिये अनुमति व लाइसेंस से सम्बंधित आवेदन होते हैं।


 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR