Breaking News

जापान की बनी फिंगर पेटिंग बौद्ध परिपथों की बढ़ायेगीं शोभा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर सहित अन्य बौद्ध परिपथों  में फिंगर पेंटिग से बनी जापान की कला कृतियां शोभा बढ़ायेगी। इन कला कृतियों को चाईना तियांजिन एकेडमी आफ फाइन आर्ट्स जापान की विजिटिंग प्रोफेसर तथा फिंगर पिक्चर आर्टिस्ट जूहो हामदा ने स्वयं अपनी अंगुलियों द्वारा तैयार किया है।
इस आशय की जानकारी जापान के 10 सदस्यीय शिष्ट मंडल के साथ शनिवार को कुशीनगर आयी चाइना फिंगर प्रिंटिंग रिसर्च एसोसिएशन की सदस्य हामदा ने दी। उन्होने बताया कि अपनी पेंटिंग बौद्ध परिपथ के कुशीनगर सहित अन्य बौद्ध स्थलों लुंबिनी, बोधगया, राजगिरि, नालंदा, वैशाली, श्रावस्ती तथा कपिलवस्तु में भी उपहार स्वरूप दिया है। जिन्हे वहां लगाया जाना है।
इस पेंटिंग की खासियत है कि इसे हामदा ने बगैर किसी ब्रश के अपनी अंगुलियों से रंग भर कर बनाया है। उन्होने बताया कि अंगुलियों से पेंटिंग बनाना एक कला है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस सम्बन्ध में पूरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण सहायक अविनाश चंद त्रिपाठी ने बताया कि हामदा ने फिंगर पेटिंग हमें उपहार स्वरूप दिया जो काफी कीमती है।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR