कुशीनगर में विहुली निस्फी घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच शुरू
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर की चर्चित विहुली निस्फी घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच शुरू हो गयी। इसके लिए उप जिलाधिकारी तमकुही राज कुशीनगर को जाॅच अधिकारी बनाया गया है।

जिसको लेकर जिलाधिकारी लोकेश एम ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज को जाॅच अधिकारी नियुक्त किया है। जिसके बाद जाॅच अधिकारी 13 नवम्बर व 14 नवम्बर 2014 को अपने कार्यालय में साक्ष्य एवं बयान दर्ज करेगे। इसके लिए प्रशासन ने घटना से सम्बन्धित लोगों से अपील किया है कि घटना से सम्बन्घित साक्ष्य और बयान जाॅच अधिकारी के कार्यालय में दर्ज करा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!
.................................TIMES OF KUSHINAGAR