Breaking News

लम्बित शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नही-लोकेश एम




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य शैली में सुधार लाये तथा सभी लम्बित मामलों को अतिशीघ्र निस्तारित करते हुए प्रदेश शासन, मुख्य सचिव, सचिव, कमीश्नर आदि कही से भी कोई पत्र आता है तो तत्परता दिखाते हुए तत्काल निस्तारण करादें। ताकि अनुस्मारक पत्र आने की सम्भावना न रहे। ऐसे मामलों में ढिलाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा। 


उक्त बातें कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी लोकश एम ने कलेक्टंेªट स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को अगाह किया कि किसी भी स्तर से लापरवाही के कारण यदि कोर्ट कन्टेम्ट की स्थिति आती है तो सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष की खैर नही होगी। 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव, कमीश्नर या केन्द्र सरकार ही नही कही से कोई पत्र आता है तो उसका निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करे। यदि किसी रिपोर्ट की आवश्यकता पड़े तो मेरे नाम से फोन करे जिससे शीघ्र रिपोर्ट मिल सके। उन्होने सभी को निर्भिक व निडर होकर कार्य करने की नसीहत दी।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मास्टर रजिस्ट्रर बनाने तथा फाईलों की नम्बरिंग करने का निर्देश देते हुए बताया कि न्यायालय से सम्बन्धित मुकदमों पर विशेष ध्यान दिये जाये। इसी क्रम में उन्होने संग्रह कार्यालय, भूमि सुधार, शिकायत, आपदा, शस्त्र, नजारत, निर्वाचन, रिकार्ड रूम, सयुक्त कार्यालय, लोकवाणी आदि सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम रामकेवल तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रामशरण उपाध्याय, समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR