Breaking News

लोहिया आवास के 27 लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला प्रशासन ने डा. राममनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्र्तगत बर्ष 2012-13 व 2013-14 में चयनित 27 लाभार्थियों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। 
इन लाभार्थियों के खिलाफ योजना के अन्र्तगत प्राप्त प्रथम किश्त की धनराशि का आवास निर्माण में उपयोग न करते हुए अपने निजी उपयोग में लाने का आरोप है।


इस सम्बन्ध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कुशीनगर द्वारा जारी सूची के अनुसार कुशीनगर के विकास खण्ड पडरौना में 4 लाभार्थी, हाटा विकास खण्ड में सात लाभार्थीं, रामकोला में पांच लाभार्थी, कसया में तीन लाभार्थी, दुदही विकास खण्ड में पांच, मोतीचक में एक व खड्डा विकास खण्ड के 2 लाभार्थियों के खिलाफ सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को एफआईआर  दर्ज कराने निर्देश दिया गया है। इनमें सर्वाधिक 24 लाभार्थी अनुसूचित जाति के और मात्र तीन लाभार्थी समान्य श्रेणी के है।  

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR