Breaking News

सूर्य उपासना का महापर्व छठ सूर्य अघ्र्य के साथ समाप्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । सूर्य उपासना का महा पर्व छठ सूर्य को अध्र्य देकर गुरूवार को समाप्त होगया। इसके लिए दो दिनों से महिला सहित पुरूषों श्रद्धालुओं ने निराजल रह कर सूर्य की उपासना कर रहे थे।

छठ को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चारो तरफ भक्तिमय महौल बना रहा। सुवह होते ही व्रती महिला व पुरूष ढाल में फल और पुजा समाग्री लेकर नदी, तालाव व जलाशयों पर बने छठ सिरसुशोमिता के पास सूये उदय तक जमे रहे।
जैसे ही सूर्य लाल किरणें पृथ्वी पर पड़ी दो दिने निराजल रहे व्रतियों में मानों एक बार पुनः प्राण प्रवेश कर गया, सभी अपनी थाल लिये जल में खडे होकर उगते सूर्य को अध्र्य देकर नमन किया। यह कामना भी की हे सूर्य भगवान अगले वर्ष मुझे फिर व्रत रहने का मौका दिजिएगा।
सुवह नदी, तालाब स्थायी व अस्थायी पोखरों पर आस्था का सैलाब उमड पडा था। श्रद्धा व विश्वास उनके चेहरे पर साफ झलक रहा थे। निर्जल व्रत रहने के बाद भी उनके चेहरे पर भक्ति की उर्जा प्रवाहित होती दिख रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR