Breaking News

कुशीनगर में पन्द्रह एएनएम सहित दस आशाओं पर हुयी कार्यवाही


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रसूताओं के स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य में लापवाहियों के लेकर जिले के 15 एएनएम और 10 आंगनबाडी कार्यकर्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
ज्ञातव्य हो कि जिले दुदही सीएचसी व कुबेरस्थान सीएचसी पर प्रसूता व उसके बच्चें की मृत्यु की बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य को लेकर बरती जारही लापरवाहियों को लेकर जिलाधिकार के निर्देश पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है। दुदही के आशा व एएनएम पर कार्यवाही के बाद कुबेर स्थान सीएचसी के एएनएम व नर्स को निलम्बित कर दिया गया है।
यही नही इसके साथ लापरवाहियों को अन्जाम दे रही 15 एएनएम और 10 आंगनबाडी कार्यकर्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसके साथ डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हिदायत दी है कि जिन सीएचसी क्षेत्र के जेेईएस व एईएस मरीजो को सीधे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया जाता है। वहां के चिकित्सक और एएनएम के विरूद्ध र्कावाही की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

टिप्पणी करने के लिए आप को धन्यबाद!

.................................TIMES OF KUSHINAGAR